Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कैसे करें | Boldsky

2023-03-29 211

नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैं। यह मां दुर्गा का नौंवा रूप हैं। इनके चारों हाथों में सुदर्शन चक्र, शंख, गदा और कमल रहता है। सिर पर ऊंचा सा मुकुट और चेहरे पर मंद मुस्कान ही मां सिद्धिदात्री की पहचान है।मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की कृपा से ही सभी देवी-देवताओं को सिद्धियां प्राप्त हुईं. चलिए आपको बताते है कि नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कैसे करें.

Maa Siddhidatri is worshiped on the last day of Navratri. This is the 9th form of Maa Durga.Sudarshan Chakra, shankh, gada and lotus are kept in all four hands. A high crown on the head and a soft smile on the face is the identity of Maa Siddhidatri. It is believed that all the Gods and Goddesses attained achievements by the grace of Maa Siddhidatri. Let us tell you how to worship Maa Siddhidatri on the ninth day of Navratri.

#MaaSiddhidatri #ChaitraNavratri2023
~HT.95~

Free Traffic Exchange

Videos similaires